भीलवाड़ा/बीगोद जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने “हर घर तिरंगा अभियान” के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष से गुरुवार को जिले के उपखंड अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय तथा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत 13 अगस्त से पूर्व ही तिरंगा कार्यक्रम कराए जाने प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी एवं तिरंगा मेलों आदि का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर, हर सरकारी दफ्तर, हर गली, हर नुक्कड़ तक तिरंगा अपनी शान में लहराए, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी झंडों की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करें। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल आदि शामिल करने, ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर रैली तथा कार्यक्रमों की अन्य व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कार्यक्रम के उपरांत रिपोर्टिंग के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही आमजन को प्रेरित कर झण्डे के साथ सेल्फी भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करावे।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री रतन कुमार जिला परिषद सीईओ श्री शिवपाल जाट यूआईटी सचिव श्री ललित गोयल, नगर परिषद, शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।