Breaking News

देशभक्ति के रंग में रंगेगा भीलवाड़ा

 

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 10 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे “तिरंगा कार्यक्रम”
(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 09 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष शनिवार 10 अगस्त से 15 अगस्त की अवधि में, प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं जिलों की सहभागिता एवं समन्वय से “हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत आमजन को उनके परिसर में तिरंगा फहराये जाने एवं तिरंगे के साथ सेल्फी को www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले के जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन के सहयोग एवं सहभागिता से विभिन्न कार्यक्रम तथा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

यह होंगे कार्यक्रम

सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने बताया कि तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों को अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफल बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।

उन्होंने बताया कि जिलेभर में 10 अगस्त शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रविवार 11 अगस्त को तिरंगा रैली (साईकिल बाइक तथा ट्रैक्टर रैली) निकाली जाएगी। सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़ / मैराथन दौड़ की जाएगी।

13 से 15 अगस्त तक तिरंगा केनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएगी। हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, तिरंगा के साथ सेल्फी harghartrianga.com साईट पर अपलोड की जाएगी। 14 अगस्त को स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शन / विक्रय का अवसर प्रदान किये जाने के लिए तिरंगा मेला लगाया जाएगा तथा तिरंगा कॉन्सर्ट किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने होमगार्ड, सिविल डिफेंस तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को दिलाई तिरंगा शपथ

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होमगार्ड कर्मियों, सिविल डिफेंस कर्मी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने, भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोवटा व जैतपुरा बांध का निरीक्षण

Ibn news Team ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता …