बलिया , पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्याओं को लेकर गंभीर है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर त्वरित एक्शन के लिए सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। पुलिस कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि, टीए-डीए, एरियर भुगतान, आवास आवंटन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एचआरए, बैरक एलाउंस, वर्दी भत्ता, जीपीएफ के अपडेट न होने और नई पेंशन स्कीम में उनका हिस्सा न जमा होने जैसी समस्याओं के साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रतिसार निरीक्षक (रिजर्व पुलिस लाइन, बलिया) के सीयूजी नम्बर 9454402344 पर भेज कर निराकरण कराने का निर्देश दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त सभी कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित एक्शन लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।