Breaking News

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 /सामान्य, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं की हुयी गहन समीक्षा

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 /सामान्य, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति के कार्यों की विशेष समीक्षा की। संरक्षण अधिकारी श्री जकी अहमद को जनवरी 2022 से अब तक बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत सभी बच्चों के एस०आई०आर० तैयार कर, दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत बच्चों का डाटा तथा उसके लिए किये गए फॉलोअप के बारे में जानकारी ली। बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आने वाले बच्चों के प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बीएसए तथा सीएमओ को अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश भी दिया गया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने व समीक्षा आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।अभियोजन की बैठक के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को बैठक में बुलाने के लिए निर्देशित किया गया अंत में धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त की गई बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण चाइल्ड लाइन प्लान इंडिया सृष्टि सेवा संस्थान महिला शक्ति केंद्र वन स्टॉप सेंटर जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …