Breaking News

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की हुयी बैठक

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला बाल विकास परियोजनाओं अधिकारी को निर्देश दिया कि 27 जून से 30 जून के मध्य सभी आगंनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर जांच किया जाय कि किस आगंनबाडी केन्द्रों पर 15 बच्चों की संख्या से कम है उन आगंनबाडी कार्यकत्री का मानदेय बाधित किया जाय। आर 0बी 0एस 0के 0 टीम से सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में सी डी पी ओ द्वारा लापरवाही पर मिठौरा तथा निचलौल को छोड कर अन्य ब्लाको के सी डी पी ओ के प्रति नाराजगी ब्यक्त किया। 40 आगंन बाडी केन्द्र का निमार्ण कार्य किये जा रहे थे जिसमें 20 आगंनबाडी केन्द्र विभाग को हैण्डोभर कर दिया गया है तथा 20 की कार्य प्रगति पर है। इसी के अन्तर्गत 2015 से पूर्व निर्मित 178 भवनों की फर्श खराब हो चुके है उन भवनो में कायाकल्प से फर्श और बाल पेन्टिंग कराने का निर्देश डी सी मनरेगा अनिल चौधरी को दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण आर0बी0एस0के0 की टी0टीम से करायें तथा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चो की पूरा जानकारी की जाय कि किस कारण बच्चा अति कुपोषित हुआ। तथा रोस्टर बनाये और हास्पिटल में भर्ती कराकर सुपोषित किया जा सके।बैठक में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश कुमार, डी सी मनरेगा अनिल चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, उप सी एम ओ डा0राकेश कुमार, प्रोवेशन डी सी त्रिपाठी, दिब्याग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी …