Breaking News

अवैध खनन के विरूद्ध 15 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत 60 प्रकरण बनाकर वसूली 43.04 लाख की जुर्माना राशि

प्रमोद कुमार गर्ग

भीलवाड़ा, 27 जून। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त के नेतृत्व में खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध 11 जून से 25 जून तक चलाये गये अभियान में कुल 60 प्रकरण बनाये जाकर रू 43.04 लाख जुर्माना राशि वसूल की गई है।

अधीक्षण खनि अभियंता श्री ओ.पी. काबरा एवं खनि अभियंता भीलवाड़ा श्री चंदन कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में खनिजों के अवैध खनन के 07 प्रकरण, निर्गमन के 39 प्रकरण एवं परिवहन विभाग के 16 प्रकरण कुल 60 प्रकरण बनाये गये। 14 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अभियान के दौरान 04 जेसीबी मशीनें, 39 अन्य वाहन टैक्टर, डंपर तथा 399 टन खनिज जब्त किया गया। उपखण्ड वार की गई कार्यवाही के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र आसींद में कुल 7 प्रकरण, भीलवाड़ा में 8, बिजौलिया में 2, गंगापुर में 2, गुलाबपुरा में 6, हमीरगढ़ में 8, करेड़ा में 3, मांडल में 3, मांडलगढ़ में 9 तथा रायपुर में 12 प्रकरण बनाये गये।

संलग्न फोटोः- 1 से 3

—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पानी कि समस्या को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

  मनीष दवे IBN NEWS भीनमाल :- शहर के वार्ड नम्बर 12 में पिछले दस …