फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सेक्टर-12 स्थित हुड्डा कार्यलय में सेक्टर-56/56ए आशियाना फ्लैट के आरडब्ल्यूए ऑम श्री साई आरडब्ल्यूए के कासम अली ने और उनके साथ के अन्य लोगों ने पहुंचकर आशियाना फ्लैट में मरम्मत कार्य को लेकर एसी व एक्सईएन अजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि सेक्टर-56/56ए आशियाना फ्लैट में सड़कें टुटी हुई हैं और नालियां भरी पड़ी है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है इस मौके पर कासम अली,गोला, रफीक,मोहन प्रताप, इकराम खान व अन्य लोग उपस्थित रहे।