शाहपुरा: ढीकोला उपतहसील मुख्यालय पर दो दिवसीय smc/sdmc प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
मुख्य व्यवस्थापक व्याख्याता मनोज सोनी ने बताया कि मुख्य ट्रेनर देवरिया प्रधानाचार्य परमानद शर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ सभी सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी। peeo परिक्षेत्र के लगभग 35 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय सहायक राजेश सेन peeo परिक्षेत्र के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम चंद मीणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
