Breaking News

अवैध ई टिकट के साथ दो गिरफ्तार

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आए दिन अभियान चलाकर अवैध टिकट के कार्य वालों पर शिकंजा कसने का काम किया जाता है। जिस के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती में निरीक्षक डीके सिंह सीआईबी के साथ मिलकर अवैध रूप से ई टिकट बनाकर भेजने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह व सीआइबी गोरखपुर क्षेत्र निरीक्षक दशरथ प्रसाद ने बताया कि आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बना कर या दो व्यक्ति अलग-अलग बेचते थे। जिन को गिरफ्तार कर मंगलवार को पेश किया गया जहां उसे मंडलीय कारागार गोरखपुर भेज दिया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान महुली बाजार स्थित 11 ट्रेवल्स के संचालक मोहम्मद असीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम क्षेत्र थाना महूली जनपद संत कबीर नगर तथा बनकटी बाजार स्थित अंडे एवं फर्नीचर की दुकान के संचालक रियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी बनकटी बाजार थाना लालगंज जिला बस्ती के रूप में हुआ है दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर पेश किया गया जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे, कांस्टेबल मोहम्मद इजहार, कांस्टेबल कुँवर विशाल सिंह ,कांस्टेबल धीरज कुमार इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …