रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर दो दिन पहले टीवी पत्रकार अजय श्रीवास्तव की आकस्मिक मौत ने सब को झकझोर दिया। मृदुभाषी पत्रकार की मौत पर मीडिया जगत के साथ ही प्रशासन और राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक प्रकट किया।
कांग्रेस दलित जोड़ो अभियान समिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थित चारू चन्द्र पुरी दाउदपुर कांग्रेस के जोनल कार्यालय पर पत्रकार अजय श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे, पत्रकार अजय कुमार श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल सोनकर ने मीडिया से कहा कि अजय श्रीवास्तव एक मृदुभाषी एवं सच्चे पत्रकार थे। जब भी मिलते थे एक मधुर मुस्कान के साथ सबका स्वागत एवं हाल चाल लेते थे। अजय श्रीवास्तव का यूं अचानक चले जाना जहां मीडिया जगत के लिए भारी क्षति है वहीं राजनीतिक गलियारों में भी उनके लिए शोक व्याप्त है। हम दलित जोड़ो अभियान समिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से अजय श्रीवास्तव की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को इस अपार दुख की बेला में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शक्ति और संबल प्रदान करें, कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य पत्रकार को श्रद्धांजलि देना एवं उनके लिए शोक संवेदना व्यक्त करने के अलावा कुछ भी नहीं है आज का कार्यक्रम केवल एक पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी ने कहा
ज्ञात हो कि 2 दिन पहले टीवी चैनल गोरखपुर न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव एक कार्यक्रम को कवरेज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए आनन-फानन में सहयोगी यों ने उन्हें कॉलेज में भर्ती कराया जहां से होने में पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था जहां 1 दिन बाद ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनकी मौत हो गई। पत्रकार अजय श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी और 1 पुत्र छोड़ गए हैं परिवार का एकमात्र सहारा वही थे उनके चले जाने पर परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी पत्रकार अजय श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम में सर्वश्री जय नारायण यादव, पीसीसी सदस्य यस ए रहमान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत पाठक युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुमित पांडे, इंजीनियर अमित कनौजिया, महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रमोद निषाद,अभिषेक राय, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आदिअंश गांधी,सौरभ शुक्ला (दिव्यान्शू), अरविंद कुमार,पुजा , दिनेश जैसवाल, छोटेलाल भारती, प्रभु कनौजिया ,रामाशीष निषाद , आदि लोग मौजूद थे