Breaking News

जिला कांग्रेस भवन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि 

रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे

बलिया, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर शोक सभा आयोजित किया गया।

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक एवं पूर्व अध्यक्ष जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उमाशंकर पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन एवं व्यक्तित्व पर रौशनी डालते हुए कहा कि हमने देश का कोहिनूर खो दिया। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा सबसे बड़े अर्थ शास्त्री के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।

जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं दिख रहा है। पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों के लिए जो किया,अभी तक कोई नहीं कर सका। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …