Breaking News

तीन शातिर चोर गिरफ्तार चार मोटरसाइकिल ,एक स्कूटी व दो नाजायज चाकू बरामद ।

रिपोर्ट ब्यूरो

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा तीन नफर अभियुक्तगण 1. सतीश कुमार निषाद S/O स्व0 कामेश्वर प्रसाद निवासी चारफाटक मोहद्दीपुर थाना कैण्ट गोरखपुर उम्र 31 वर्ष 2. संजय उर्फ बासदेव S/O महातम R/O सिरसिया गोठा थाना तरकुलहा जनपद देवरिया उम्र 29 वर्ष व 3. संतोष सोनकर S/O केशरलाल R/O हडहवा फाटक थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र-29 वर्ष के कब्जे से कुल 04 अदद मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP53BX 8943 हीरो स्पेलेण्डर आई स्मार्ट , UP51AM 1486 सुपर स्पेलेण्डर , UP 53 BK 4348 पैशन प्रो व चेचिस नं0 MBLHA10EZAHH44930 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर) ,01 अदद स्कूटी (वाहन संख्या UP57P9896 एक्टिवा ) व 02 अदद नाजायज चाकू बरामद कर दिनांक 09.07.2021 समय 06.30 मुखबिर की सूचना पर विंध्यवासिनी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदशुदा वाहन संख्या UP 53 BK 4348 के चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 413/21 धारा 379 भादवि व तरमीम धारा 411 भादवि पूर्व में पंजीकृत है एवं वाहन संख्या UP53BX 8943 , UP51AM 1486, चेचिस नं0 MBLHA10EZAHH44930, UP57P9896 के बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0- 414/2021 धारा- 379/411/414/420 भादवि एवं बरामदशुदा दो अदद नाजायज चाकू के संबंध में अभियुक्तगण सतीश कुमार निषाद व संजय उर्फ बासदेव उपरोक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 415/21 धारा- 04/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 416/21 धारा- 04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …