Breaking News

चंदौली में 16 लाख 50 हजार रुपए की प्रतिबंधित दवा(PHENSEDYL) के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार…

ब्यूरो  रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली

आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के बाबत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की देर रात करीब दो बजकर पैंतालीस मिनट के करीब मुखबिर की सटीक सूचना पर बबुरी थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में लेवा तिराहे के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसिएम् ट्रक ( UP 30AT9054) से 32 बोरियों के 95 पेटियों में कुल 95 सौ शीशी PHENSEDYL प्रतिबंधित दवा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

बरामद प्रतिबंधित दवा की अनुमानित कीमत 16 लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है। मामले का खुलासा सोमवार को बबुरी थाना परिसर में करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि वाराणसी जिले के ग्राम पंडितपुर निवासी राजन सिंह द्वारा पिकअप वाहन से यह प्रतिबंधित दवा इन अभियुक्तों को दी गई थी। इनके द्वारा डीसिएम् ट्रक में पहले से लदी आलू की बोरियों के बीच छिपाकर 32 बोरियों में 95 पेटियों से कुल 95 सौ प्रतिबंधित दवा बबुरी थाना व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों विशाल कुशवाहा, अतिन कुमार व श्याम जी निवासी निजामपुर, थाना बिलग्राम जनपद हरदोई ने पूछताछ में बताया कि राजन सिंह ने कहा था कि बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही तुम्हारे मोबाइल पर फोन आएगा और उसके द्वारा बताया जाएगा कि दवा कहां उतारनी है। एएसपी ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित दवा की अनुमानित कीमत 16 लाख 50 हजार रुपए है। दवा सहित अभियुक्तों के पास से डीसिएम् ट्रक और दो मोबाइल बरामद हुआ है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …