Breaking News

त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला नेशनल आर्ट वर्कशॉप का आयोजन 21 से

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “विश्व शांति दिवस” के अवसर पर ललित कला, लोक कला एवं संस्कृति को समर्पित संस्था “ललिता” द्वारा त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला (नेशनल आर्ट वर्कशॉप) का आयोजन 21 से 23 सितंबर, 2022 को होने जा रहा है।
गोरखपुर में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन यहां के स्थानीय स्कूल ‘रैम्पस ‘ (रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल) में होगा। इस कार्यशाला में देश के अनेक राज्यों से प्रख्यात कलाकारों सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से प्रतिभावान कलाकार भाग ले रहे हैं।

इस त्रिदिवसीय कला कार्यशाला में सहभाग करने वाले सभी कलाकारों को आयोजन समिति द्वारा कैनवास और ऐक्रेलिक रंग उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर वह अपनी अनुभूति को अभिव्यक्त कर अलग-अलग शैलियों और तकनीकों में चित्र रचना करेंगे। त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकार हैं – प्रो. ईश्वर दयाल – चंडीगढ़ , डॉ. चंद्र शेखर काले – उज्जैन (मध्य प्रदेश), प्रवीण शर्मा – शिमला (हिमांचल), सुरेंद्र बी. जगताप – मुंबई (महाराष्ट्र), मनोज पवार – देवास (मध्य प्रदेश), विजया वेद – नई दिल्ली, डॉ. अनुपम भटनागर – अजमेर (राजस्थान), अरूप चंद्र – पठानकोट (पंजाब), शिवांशी भूषण – जयपुर (राजस्थान), माधुरी शर्मा – नई दिल्ली, राजेंद्र प्रसाद – लखनऊ (उत्तर प्रदेश), सीता विश्वकर्मा – आजमगढ़, शिखा पांडे – लखनऊ, नागेंद्र कुमार – मऊ, रविंदर कुमार – आज़मगढ़ तथा गोरखपुर के सहभागी कलाकार हैं – डॉ. सुदीप्ता बी.भूषण, डॉ. रेखा रानी शर्मा, डॉ. श्वेता वर्मा, अनीता श्रीवास्तव, डॉ. विभा गौड़, प्रिया चौधरी, प्रिया गुप्ता, नंदलाल प्रसाद, आशीष रावत, विष्णु देव शर्मा, सुधीर रावत, आदित्य भूषण एवं डॉ. भारत भूषण।
इस बात की जानकारी त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला के संयोजक डॉ. भारत भूषण, डा सुदीप्ता बी. भूषण व विनीता श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला 21 सितंबर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी परंतु उसका विधिवत उद्घाटन शाम 4:00 बजे होगा। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अभ्यागत डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (सांसद – राज्यसभा, उत्तर प्रदेश) व विशिष्ट अभ्यागत रविशंकर खरे (अध्यक्ष-भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ) सहित दीप प्रज्जवलन द्वारा होगा। कार्यशाला 21 से 23 सितंबर, 2022 तक मध्याह्न 1:00 से 2:00 बजे प्रतिदिन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …