Breaking News

गोरखपुर का एक पंडाल ऐसा भी है जहाँ तीसरी पुस्त ने संभाला ब्यवस्था

1964 से सुरु हुई परंपरा

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। शहर के मोहल्ला पैडलेगंज में सन 1964 से माँ दुर्गा का प्रतिमा स्थापना हुआ इस परंपरा को आज मुहल्ले की तीसरी पुस्त ने भी उसी उत्साह के साथ बरकरार रखा।

बताते चले हर शारदीय नवरात्र में यहां के युवा वर्ग पूरे जोश के साथ माता का पंडाल बनाने में जुट जाते उनके साथ पुराने लोग भी जो ब्यवस्था देखते थे वो भी उनका हाथ बटाने को वहाँ उपस्थित रहते हैं।

गोरखपुर में पुरानी परम्परा को निभाने वालो में मुहल्ला पैडलेगंज का भी अपना अलग स्थान है। 57 साल से इस परंपरा को निरंतर चलाने में मोहल्ले की महिलाओं व पुरुषों में भी उत्साह भर जाता है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …