Breaking News

सहजनवा सीएचसी पर अंत्योदय कार्यक्रम में लाभार्थियों को वितरीत किया गया आयुष्मान कार्ड

गोरखपुर। मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान के तहत सोमवार को आयुष्मान अंतोदय कार्यक्रम के माध्यम से सहजनवा सीएचसी पर सीएचसी प्रभारी द्वारा लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । बताते चले कि अंत्योदय धारकों को मुफ्त में अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान अंत्योदय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को चिन्हित कर उन्हें आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा । अंत्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सहजनवा सीएचसी पर 125 लाभार्थियों को यह कार्ड वितरित किया गया । जिसमें अनंतपुर, कुचडेहरी, हरपुर, हरदी तथा सहजनवा टाउन के लाभार्थी मौजूद थे, तथा कुछ समय पहले भी 186 लाभार्थियों को सहजनवा सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा चुका है । बताते चलें की कार्डधारकों को साल में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी । वह अपने बीमारी का इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त करा सकता है, और उस इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार निर्वहन करेगी । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा के प्रभारी अधीक्षक सतीश सिंह, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एवं सहजनवा ब्लाक प्रमुख कवलदीप चौहान, मंडल अध्यक्ष सहजनवा नरेंद्र शुक्ला एवं डॉक्टर आर डी सिंह के द्वारा लाभार्थी को कार्ड वितरित किया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …