Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्य
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मैदान से आसमान की और गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय नोडल खेल प्रभारी राजेश कुमार सिंह और अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह,बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों के सामने जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दिया और मुख्य अतिथियों के समक्ष 100 मीटर की दौड़ कराई गई , कार्यक्रम के प्रारंभ में मनमोहक स्वागत गीत और योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथियों और मैदान में सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।

महापौर गिरीश पर त्रिपाठी ने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों से काफी कुछ सीखते हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेलों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने की दिशा में प्रयत्नशील है सरकार की कोशिश है कि बच्चे खेलों में आगे जाएं। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलों के साथ योग शिक्षा देना भी बेहद आवश्यक है।

श्री सिंह ने तारुन ब्लॉक के योग शिक्षक अल्केश पांडे की मंच से ही सराहना किया और कहां की ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है जो बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे लेकर जाएं।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बच्चे खेलों के माध्यम से लगातार नाम रोशन कर रहे है ।जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी बेहतर करने की आवश्यकता है। जिले के बाद मंडलीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …