Breaking News

राजीव कालोनी के अटल पार्क में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपरचंद शर्मा ने सेक्टर-2 के अटल पार्क के सौंदर्यकरण जिसमे पार्क के अंदर लगाई जाने वाली लाईटों और म्यूजिक सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर योग शिक्षक जयपाल शास्त्री और बुजुर्ग तेजपाल शर्मा के हाथ नारियल तुड़वाकर कार्य का शुभारंभ कराया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को स्थानीय निवासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर दो में अटल पार्क ही सबसे बड़ा पार्क है इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए जल्द ही सरकार से और बजट आने वाला है फिलहाल इस पार्क में फुटपाथ पर लाइटें लगाई जाएगी और म्यूजिक सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि सुबह शाम पार्क आने वाले लोगो को भजनों का आनंद भी मिल सके।

इसके अलावा भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने बल्लभगढ़ वार्ड 1 में राजीव कालोनी स्थित अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और गांव झाड़सेंतली में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद मुकेश डागर,योगेश शर्मा,लखन बेनीवाल,स्वराज भाटी,सुषमा यादव,नवीन चेची,राकेश गुर्जर,बुद्धा सैनी,प्रमोद राणा,देवेंद्र गोयल,शुभलेस मलिक,बिल्लू यादव,राज कुमार शर्मा,चिंकू शर्मा,बबली प्रधान,संगीता नेगी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पत्रकारों के साथ वार्ता,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में फरीदाबाद …