फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि जिला के हर गांव के समुचित विकास और जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी कटिबद्धता के साथ विकास कार्य कर रही है।
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव नीमका में 7 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण कार्य का गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर विधिवत तरीके से शुभारंभ करवाया। राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन का कल्याण की योजना का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। माताओं-बहनों को गैस चूल्हा का वितरण,पीएम आवास की योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है।
किसी भी विकास कार्य के लिए फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सभी गावों में सड़क और नाली निर्माण की सबसे अधिक जरुरत है। प्राथमिकता के आधार पर सड़क,नाली निर्माण कराया जा रहा है। ताकि आवागमन और पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव नीमका में विभिन्न विकास कार्यों जैसे चौपाल के जीर्णोद्धार कार्य,तालाब की सफाई,श्मशान घाट के पास नाली के निर्माण के साथ विभिन्न सड़क भागों में इंटरलॉकिंग टाइलें और 02 ट्यूबवेल की स्थापना जैसे कार्य शामिल है।
इस अवसर पर धर्मपाल नागर,जयपाल नंबरदार, अजीत सरपंच,रूपी सरपंच,अजय वीर,सुभाष चंदीला,राजवीर,भूपेंद्र भाटी,जयवीर चंदीला,दयानन्द नागर,डॉ.आर एस नागर,जेपी अधाना,श्याम सरपंच,कृष्ण पंडित,रिछपाल नागर,अजय चंदीला,रवि नंबरदार,राजेंद्र नागर,देवेंद्र तंवर,आजाद नागर, रामनिवास नागर,वेगराज चंदीला,कृष्ण पहलवान,जगत, कृष्ण हांडा,चतर चंदीला सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।