बलिया , ददरी मेले में भारतेंदु सांस्कृतिक मंच की तैयारी शुरू हो गई हैं। जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है।बलिया गली का निर्माण कार्य शुरू, जहा बलिया के लोगों और व्यापारी के लिए है।
विशिष्ट खान पान, सामाग्री के आनंद लोग लेंगे। ये एक ऐतिहासिक पहल है। इस सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाया जाय,ताकि ददरी मेला में आने वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो एवं वे योजनाओं के प्रति जागरूक हो सके। नगर पालिका स्टॉल लगाने के लिए संबंधित विभाग को नि:शुल्क जमीन देगी, इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया।