Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अहरौरा पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य समस्याओं की मांग को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बहुआर जमालपुर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा ।
शिक्षक नेताओं ने पत्रक के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने , कार्यरत संविदा शिक्षकों शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों स्थाई करने , केंद्रीय वेतनमान आयोग की सिफारिशों को समान रूप से लागू करने ,दिसंबर 2011 में पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों का एक पद पर दिसंबर 2021 से 10 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात संयुक्त रूप से चयन वेतनमान देने की प्रक्रिया पूर्ण करने ,

विगत कई वर्षों से पदोन्नति प्रक्रिया जो बंद चल रही है को पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल बहाल करने , पूर्व में दो बच्चों पर पी पी के रूप में मिलने वाले एग्रीमेंट को पुनः चालू करने ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश की जगह ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था लागू करने ,पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए आंगनवाड़ी की जगह प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रावधान करने सहित अन्य मांगों संबंधी पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया ।
पत्रक देने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह मंत्री संसार अहमद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी ,सहित सुरेश सिंह अमरेश सिंह ,चंद्र भूषण सिंह ,विष्णु शरण सिंह , रोहित यादव ,श्रीकांत पांडेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …