Breaking News

मलेरिआ की दवा बनाने की नवीन विधि एवं कोविड19 काल में उसकी उपयोगिता पर डाला गया प्रकाश

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला ” एडवांस रिसर्च मेथोडोलॉजी इन केमिकल साइंसेज” के पांचवे दिन दिनांक 10 जुलाई 2021के प्रथम सत्र की शुरुआत 11 बजे हुई जिसमें मुख्य वक्ता प्रो एस के अवस्थी, रसायन विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय रहे, उन्होंने मलेरिआ की दवा बनाने की नवीन विधि एवं उसकी इस महामारी काल में उपयोगिता की विस्तृत चर्चा की I कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ विनीता ने अतिथि का विस्तृत परिचय दिया, डॉ आनंद रत्नम ने रिपोर्टिंग तथा डॉ एकता सोनकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया I कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शोध विद्यार्थियों की जिज्ञासा के अनुरूप प्रश्नोत्तर सत्र, विद्यार्थियों एवं रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षकों के मध्य कराया गया I इस द्वितीय प्रश्नोत्तर सत्र में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया और अपने विचार इस कार्यशाला के प्रति व्यक्त किया I इस प्रकार के विचार विमर्श में सभी प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं को अपने आचार्यो के साथ विमर्श करके शांत किया I उक्त जानकारी कार्यशाला की संयोजक प्रो० सुधा यादव (अध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग), एवं समन्वयक प्रो० उमेश नाथ त्रिपाठी ने दी I

About IBN NEWS

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …