मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल राम तीरथ पुत्र राम लाल उम्र 65 वर्ष निवासी कोपेपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने एसडीएम अंशुमान सिंह को मृतक के स्वजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आवास दिलाने के लिए निर्देश दिए।
वहीं रूदौली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत फगौली कुर्मियांन में पंचायत मित्र रवि प्रताप सिंह की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। विधायक ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।