मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
बच्चे खूब मेहनत से पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारें माता पिता के सपनों करें साकार,डा,अंसारी
मवई अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के अध्यक्ष डाक्टर आर एच अंसारी के 63 वें जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल व स्कूली वाहन चालकों गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मेलिनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के 2023व 2024 की परीक्षा में सवार्धिक अंक पाने हायर सेकंडरी के टॉपरों जोया नाज 91,60, आरिशा फातिमा अंसारी 91, 40,सारा ख़ान 90,80,रुश्दा खातून 89,60,
इल्मा इस्लाम 87,20,अयान अहमद 86,20
आइशा नूर 85,40,अलीजा अतीक84,80,
सौरभ 84,40,अभिषेक 84,20,तनीम फातिमा 83,40 व अब्दुल हन्नान आदि टॉपर बच्चों को डाक्टर अंसारी ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उसके अलावा विद्यालय के वाहन चालकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
मेलिनियम एकेडमी के अध्यक्ष डा,अंसारी ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेकंड वल्र्डवार के बाद बच्चे व महिलाएं ज्यादा बीमार हो रहे थे। जिसमें सबसे ज्यादा बीमारी बच्चों को हो रही थी बढ़ती हुई इस बीमारी की रोकथाम लिए एक यूनिट बनाई गई इस यूनिट में 190 देशों ने शामिल होकर बीमार हो रहे बच्चे जल्द सेहत मंद हों यूनिट ने यह तय किया की अगर बच्चे सेहत मंद नही होंगे तो उनका विकास नहीं होगा जब बच्चों का विकास नही होगा तो देश का भी विकास नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आज वह दिन देखने को मिल रहा है कि आप लोगों को शादी विवाह,यारी दोस्ती में जाना कुछ दिनों व कुछ सालों के लिए छोड़ दीजिए और अपना ध्यान अपनी पढ़ाई में लगा लीजिए।डाक्टर अंसारी ने खास कर उन बच्चों को हिदायत देते हुए कहा जिनका हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड का इम्तिहान इन्ही दो महीनों में होने वाला है जो उनके लिए बहुत खास है फिर भी वह लोग शादी विवाह में जा रहे है उन्हें अब ऐसे समारोह से दूरी बना लेना चाहिए उनके भविष्य के लिए यह दो तीन महीने बहुत खास हैं।उन्होंने कहा कि आप लोग पढ़ाई में इतनी ज्यादा मेहनत करो और सफलता हासिल करो की क्षेत्र में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड में आपका नाम रौशन हो आप लोग जहां जहां जाए तो वहां के लोगों यह पता चले कि यह बच्चे मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर से पढ़कर आए हैं।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आप लोगों के लिए आगे बढने का सुनहरा समय है इसे घूम फिर कर बर्बाद न करें खूब मेहनत से पढ़ाई कर अपने भविष्य को सवांरे और अपने माता पिता के सपनों को साकार कर उनका नाम रोशन करें। उक्त अवसर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी प्रिंसिपल एकता टन्डन,डाक्टर सबा अंजुम सहित मेलिनियम एजुकेशनल एकेडमी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।