Breaking News

आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने से अल्लाह खुश होता है,साहिबे हैसियत लोगों को इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके,और अल्लाह भी खुश हो।

यह बातें हजरत मौलाना इस्तीफाउल हसन कांधवी ने आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से ग्राम मवई पीस कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं को निर्बलों और कमजोर वर्गों की भलाई के लिए अपनी शक्ति व साधन का उपयोग करना चाहिए। गरीबों की खिदमत करने से अल्लाह ताला दान कर्ता से खुश होता है।

और उसके परिजनों का भला करता है और मोक्ष को प्राप्त करता है।इसलिए सामर्थ्यवान को इस नेक कार्य में सहभागी होना चाहिए। हजरत मौलाना सैयद बिलाल हसनी के बेटे अब्दुल अली हसनी ने कहा कि गरीबों को जाड़े के मौसम में आर्थिक कमजोरी की वजह से कठिनाइयां होती हैं।और कम्बल की सख्त जरूरत होती है।सरकार अपने स्तर से यथासंभव सहायता करती है लेकिन फिर भी हर एक गरीब लोगों तक मदद पहुंचना मुश्किल है।

इसलिए स्वयं सेवी संगठनों और धनवानों को इस पवित्र काम में आगे आना चाहिए। इस मौके पर मौलाना आसिम नदवी सईद अहमद सिपहिया द्वारा विभिन्न गांवों के 180 गरीबों और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। गरीबों को ठंड के मौसम में कम्बल बांटना पुण्य का काम है।इससे दाता से विधाता भी खुश होता है।इस मौके पर थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी,मौलाना तारिक खां,डाक्टर अनवर हुसैन खां, खलीक खां,राहत अली खां,डाक्टर माज,असजद खां, खालिद खान,मास्टर शमीम खां, सरफराज खां फ़ुल्लू,जुनेद अहमद,गुड्डू खां आफताब खां,रामदास यादव आदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …