Breaking News

सब भगवान के है भगवान सबके है-आचार्य सुरेंद्र

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

कथा व्यास ने कहा चाहे जिस भाव से भगवान की शरण मे जाओ कल्याण होना ही है।

गायत्रीनगर में चल रही भागवत में कृष्ण बाल लीला पूतना वध की कथा बताई

मवई अयोध्या – मवई ब्लॉक के गायत्रीनगर पटरंगा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा ब्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा को बताते हुए कहा कि भगवान ने अपनी लीला में हर वर्ण के लोगों को मित्र बनाया और हर वर्ग के घरों पर जा जाकर माखन को खाया इससे यह संदेश मिलता है कि सब भगवान के हैं और भगवान सबके है।बाल लीला के प्रसंग को कहते हुए महाराज जी ने पूतना वध की कथा बताते हुए कहा कि पूतना एक राक्षसी है दूध पिलाने के बहाने बिष पिलाया।

परंतु भगवान इतने कृपालु हैं कि उस राक्षसी को जो गति यशोदा को मिलनी थी सोई गति पूतना को दे दिया।अर्थात भगवान के शरण में भाव से या कुभाव से कैसे भी जाओ हर तरह से कल्याण ही होना है।व्यास ने कहा अहंकार भगवान का आहार है।भगवान ने भक्तों को सताने वाले कालिया नाग का मान मर्दन किया और बृज को कालिया के बिष से मुक्त किया।यह कालिया नाग एक अहंकार है और जब तक जीवन में अहंकार रहता है तब तक जीवन की हर शैली भय को जन्म देती है इसलिए अहंकार से जीव को शून्य होना चाहिए।

गोवर्धन धारी की कथा बताते हुए कहा भगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर धारण करके समस्त भक्तों की रक्षा किया।कथा व्यास ने भगवान ने माखन चोरी लीला को बताते हुए कथा व्यास ने कहा माखन का एक नाम है नवनीत।भगवान ने बृजबालाओं के बृजवासियों के ब्रज शखाओ के मन रूपी माखन को चुराया।व्यास ने कृष्ण अवतार लेने का एक हेतु यह बताते हुए कहा कि जो लीला राम से त्रेता में शेष रह गई उस लीला को पूरी करने के लिए कृष्ण का अवतार हुआ।जो बंदर राम जी के साथ संपूर्ण लीला में भूखे प्यासे रहे उनको माखन फल आदि खिलाने के लिए वृज में भगवान का अवतार लिया।

भगवत प्रवक्ता ने बताया कि जो राम की लीला है वह जीवन में उतारने के योग्य है और जो कृष्ण की लीला है वह केवल श्रवणीय और चिंतन के योग्य है,क्योंकि राम ने मर्यादित जीवन को जिया और कृष्ण ने लीला का रूप दिया।हमें मर्यादा को धारण करना चाहिए और लीला का चिंतन और मनन करना चाहिए।ऐसा करने से हम सतत विकास के उच्च शिखर तक पहुंचकर भगवान को भी प्राप्त कर सकते हैं।रामनरेश तिवारी शिव कुमार मणि त्रिपाठी आचार्य शिवेंद्र शुक्ला प्रतीक दूबे रजनीश तिवारी मोनू मृदुल नाव गुलाल रमेश सिंह बेद प्रकाश मिश्र मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी आकाश मणि त्रिपाठी अनूप मिश्र अर्पित आदित्य अवधेश गुप्त राजू गुप्त डा0 शिव कुमार सोनी रसूर्य प्रकाश मिश्र रमेश मिश्र बृजेश मिश्र आदि लोगों ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …