फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर के पत्रकारों ने बीके चौक पर कैंडल मार्च निकालकर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। मोहन तिवारी नें कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और इस घटना ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। फरीदाबाद के पत्रकारों ने एक शुरू में सभी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर से कठोर सजा दोषियों को देने की मांग की है।
इस मौके मौके पर पत्रकार शालू तंवर,निश्चिंत शर्मा,अभय गिरी,हरकुलीश पांडेय,बबलू सैनी,चंदन,मधुबाला,अमित चौहान,महेंद्र गहलवात,शुस्मिता भौमिक,अमरेंद्र,सुधा देवी,रविंद्र कुमार,नवीन ग्रोवर,हेमेंद्र कुमार शर्मा,आशीष आदि दर्जनों भर से ज्यादा पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।