Breaking News

ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू, रथ खींचने के लिए उमड़ा भक्तों के हुजूम

 

आज होगी अहरौरा बांध पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

मीरजापुर। अहरौरा नगर में आयोजित तीन दिवसीय भगवान ठाकुरजी का रथ यात्रा का मेला गुरुवार को शुरू हो गया। ठाकुरजी की रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) समिति से आरंभ हुई। जिसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। हर कोई रथ में अपना हाथ लगाकर पुण्य का भागी बनना चाहता था। यात्रा के साथ ही भजन कीर्तन का धूम रहा।

नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) से शाम छह बजे तीन दिवसीय रथयात्रा मेला की शुरुआत हुई। मंदिर पुजारी अमरेश चंद्र पांडेय ने रथ पर सवार भगवान ठाकुरजी की विधि विधान के साथ आरती किया। इसके बाद भक्तों द्वारा रथ का पहिया खींचना शुरू किया गया। सत्यानगंज से शुरू हुई रथयात्रा नई बाजार, कसरहट्टी बाजार, चौक बाजार, तकिया, खड़जा, सम्मेत्तर से होते हुए पट्टी कला में स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां विश्राम के बाद कजली का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के दौरान हुई रिमझिम बारिश से भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान साउंड सिस्टम डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्तगण झूमते हुए चल रहे थे।

रथ पर भगवान जगन्नाथ की सवारी विराजमान थी। इस दौरान पारस नाथ केसरी, राजकुमार अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, विनीत अग्रहरि, विजय वैध, मोहन लाल, महेंद्र केसरी, सुरेश जायसवाल, शिवम पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, कुमार आनंद, रेहान पटेल समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे। ठाकुरजी के मेला में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्रा मय पुलिस पीएसी बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

अहरौरा बांध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में आज होगी कुश्ती

मेले के दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार की रात्रि विश्राम के बाद रविवार को ठाकुर जी द्वारा अहरौरा बांध पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रथ दुर्गा जी पहाड़ से वापस लौटेगा और गोला कन्हैया लाल में रुकेगा और साह परिवार के तरफ से भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत में 42132 वादों का हुआ निस्तारण 

बलिया। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ …