Breaking News

सड़क नियमों का पालन आम जनमानस जरूर करें- डॉ वीरेंद्र

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर ।भारत और राज्य सरकार द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कैसे किया जाए एवं सड़क पर वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान सावधानीपूर्वक रखा जाए जिससे कि आम जनमानस अपनी यात्रा सुखद बना सके उक्त बाते चानमति एजुकेशन एंड टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण के सेमिनार हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेन्द्र राजभर ने कहीं ।इस अवसर पर बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सड़क यातायात नियम पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। बीएड प्रशिक्षु अंशु ने “खुद की जिंदगी को अगर है बचाना है हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना है प्रशिक्षु आज़ाद ने ” शाम का साया छिपा जा रहा है, उम्मीदों का पताका ढहा जा रहा है। मरें जा रहे है, दीपक तले कीड़े जैसे, लगता है उम्मीदों पर कफन डाला जा रहा है।प्रशिक्षु द्वारिकाधीश ने ” नज़र हटी दुर्घटना घटी”।डीएलएड विजय प्रताप ने यदि यातायात नियमो का पालन नहीं करोगे, तो इसका जुर्माना तुम स्वयं भरोगे।दो तरीको से- या तो अपनी जान देकर या मुद्रा देकर बीएड सुरभि ” दुर्घटना से देर भली” जैसे स्लोगन के माध्यम से अपना अपना विचार प्रस्तुत किया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …