Breaking News

मिल्कीपुर उपचुनाव मे सपा नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा घोर निंदनीय – अनूप सिंह

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

डेढ़ दर्जन पत्रकारों को किया गया सम्मानित

रुदौली अयोध्या – समाजवादी पार्टी से रुदौली पंचम जिला पंचायत सदस्य् के भावी प्रत्याशी प्रेम चंद यादव उर्फ़ ललई के जन्मोत्सव के अवसर पर रुदौली क्षेत्र के डेढ़ दर्जन पत्रकारों को कलम एवं डायरी दे कर सम्मानित किया पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अथिति मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ़ अनूप सिंह रहे।प्रदेश सचिव अबसर अहमद के नेतृत्व मे मुख्य अतिथि अनूप सिंह का माल्यार्पण व गुलाब के फूल से युक्त बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ़ अनूप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा मे हो रहे उपचुनाव मे सरकार के मंशानुरूप फ़ैजाबाद के वरिष्ठ सपा नेताओं के ऊपर एक ही धारा एक ही बात को ले कर जिस प्रकार से अलग अलग थानो पर मुकदमा दर्ज कराया गया वह घोर निंदनीय है।

साथ ही चुनाव आयोग से मांग करता हूँ कि सपा के नेताओं पदाधिकारियों पर जी फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया उसको हटाया जाये साथ ही साथ अयोध्या जनपद के तीनों थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करा मिल्कीपुर मे शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराया जाये। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है गरीब,असहाय मजलूमो पर हो रहे अत्याचार,जुल्म,कि बातों को अख़बार के माध्यम से लिख अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करता है ताकि उनको न्याय मिल सके। देश प्रदेश मे हो रहे भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध अपनी कलम चला संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का भी काम करता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,चेयरमेन अब्दुल जब्बार,दानिश हुसैन, मुदस्सिर खां,प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अबसर अहमद,एडवोकेट प्रमोद यादव, राम करन शरद पासवान, अनमोल यादव, मनोज यादव,सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *