रिपोर्टर – जीतेन्द्र चौबे
बलिया। जनपद के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि विभाग द्वारा सांचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजर्मेन्ट ऑफ क्राप रेजिड़यू योजना, एनएफएसएम, नेशनल मिशन ऑन एडिवल आयल (तिलहन योजना) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कषि यंत्र किसान ड्रोन, कस्टम हायारिंग सेन्टर, हाई
टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, फ़सल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र स्थापना इत्यादि यत्रो की बुकिंग 21 जनवरी को अपरान्ह 03 बजे से 04 फरवरी की रात्रि दोपहर 12 बजे तक की जायेगी।
कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग प्रक्रिया निम्नवत हैं- सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत पोटैटो डिगर, कल्टीवेटर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस एमएस, किसान ड्रोन, फार्म मशीनरी वैंक, कस्टम हायरिग सेन्टर एवं एनएफएसएम नेशनल मिशन आन एडिविल ऑयल तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के
यंत्रों की बुकिंग/आवेदन विभागीय पोर्टल की वेबसाइट https://agridarshan. up.gov.in पर “यंत्र बुकिग प्रारम्भ’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकास खण्डवार की जाएगी/प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिडयू योजनान्तर्गत फसल
अवशेष प्रबन्धन के कृषि यंत्र-सुपर सीडर वैलर स्ट्रा रेक रीपर कम बाइण्डर की बुकिंग/आवेदन विभागीय पोर्टल की वेबसाइट htps//agridarshan.up.gov. in पर ‘यंत्र बुकिंग प्रारम्भ” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन जनपदवार की जाएगी।
योजना के साथ लिखी गई अनुदान संख्या- 11 में सभी जाति/श्रेणी के कृषक/ कृषक समूह एफपीओ अनुदान संख्या-03 में केवल अनुसूचित जाति के कृषक/कृषक समूह एफपीओ, अनुदान सख्या-81 में केवल अनुसूचित जनजाति के कृषक/कृषक समूह एफपीओ इत्यादि लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। बुकिंग एवं लाभार्थी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल की वेबसाइट https//agridarshan.up. goy.in पर “कृषि यंत्र की बुकिग एवं अनुदान प्रक्रिया के महत्वपूर्ण नियम एवं जानकारिया” में दिया गया है कृषक भाई बुकिग के पूर्व इसका अध्ययन अवश्य करें।