Breaking News

गृहमंत्री अमित शाह के सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित विशाल मोटरसाइकिल रैली में दिखा युवाओं का उत्साह

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या 


अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर यूं तो सभी वर्गों में उत्साह था लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में दिखा। गृह मंत्री श्री शाह के अभिनंदन को लेकर पूरा बाजार ब्लाक प्रमुख समाजसेवी शिवेंद्र सिंह व नगर विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता के नेतृत्व में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।क्षेत्र के रामलीला मैदान से निकली इस रैली के स्वरूप व उत्साह का आलम कुछ ऐसा रहा की रैली में शामिल युवाओं से ज्यादा उत्साह रैली देखने वालों का दिखा।करीब दो हजार मोटरसाइकिलें व सौ चार पहिया वाहनों पर सवार युवाओं की यह रैली कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर पर जाकर समाप्त हुई जहां से रैली में शामिल हजारों लोग जनसभा में सम्मिलित हो गये।सुबह करीब 10 बजे निकली इस मोटरसाइकिल रैली को लेकर ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह की ओर से एक दिन पहले से ही तैयारियां कराई जा रही थी।रैली निकलने से पहले रामलीला मैदान का पूरा नजारा भगवा और भारतीय जनता पार्टी के झंडे से पटा दिखा।मोटरसाइकिलों और उन पर सवार युवाओं के हाथों में पार्टी के झंडे के अलावा उनके माथे पर भी भगवा व पार्टी के चिन्ह की पट्टिकाएं बंधी थी,और गृह मंत्री अमित शाह के अभिनंदन का जयघोष गूंजता रहा।करीब दो किलोमीटर की लंबाई में निकली रैली का जयघोष पूरा बाजार से जीआईसी मैदान तक लगातार गूंजता रहा जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भी उत्साहित युवाओं का जयघोष काफी देर तक गूंजता दिखाई दिया।जनसभा की समाप्ति के बाद ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह ने बताया कि गृह मंत्री श्री शाह न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के बल्कि हर समुदाय के गौरव व प्रेरणास्रोत है।जिले में उनका आगमन हम सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है।इस मौके पर उनके अभिनंदन का एक छोटा सा प्रयास किया गया था। उन्होंने बताया कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि उनकी ओर से मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं के साथ विशाल जनसभा में हजारों युवाओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया था,जो पूरा हो गया।रैली में मुख्य रूप से गन्ना समिति चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह सहित हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही..!!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …