Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर ई-बाइक शोरूम का किया उद्घाटन

 

कम खर्च में दौड़ेगी ई-बाइक, सफर हुआ अब आसान, नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली-श्यामधर सिंह ने


मीरजापुर। अहरौरा नगर पट्टीकला सब्जी मंडी के सामने मानिकपुर मार्ग पर स्थित मुस्कान मोटर्स ई-बाइक शोरूम (स्कुटी) का छत्रबली सिंह के छोटे भाई श्यामधर सिंह ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।श्यामधर सिंह ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अब ज्यादातर लोग बैटरी चलित बाइक से चलना पसंद कर रहे हैं।

जिसका कीमत भी कम है और खर्च भी कम है। और महंगाई के दौर में पेट्रोल मुक्त ई-बाइक रामबाण साबित हो रही है। इस प्रदूषण मुक्त बाइक से वातावरण शुद्ध रहेगा तथा लिमिट रफ्तार से दुर्घटना से सुरक्षित रहेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शोरूम मालिक राजेश सिंह, मैनेजर शुभम पंडित, दिग्विजय सिंह, विशाल सिंह (रवि), शिखर सिंह, कृष्णा तिवारी, राघवेंद्र सिहज़ हनुमान जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा के साथ आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …