मीरजापुर 05 नवम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी पर्व छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत आज फतहा घाट व बरिया घाट का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिग रूम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं छठ पूजा से पूर्व कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापु गोवा लाल उपस्थित रहें।