Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज केएम शुगर मिल मसौधा में गन्ना पेराई सत्र 16 नवंबर से शुरू,अकबरपुर चीनी मिल में 18 नवंबर से होगी गन्ना की पेराई

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या
अयोध्या के किसान नये पेराई सत्र के लिए तैयार हो जाएं। दोनों चीनी मिलों ने गन्ना विभाग को उसे शुरू करने की डेट दे दी है उस डेट से पहले ग्रामीण अंचलों में उनके इलेक्ट्रॉनिक तौल केंद्र स्थापित हो गए हैं। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी के अनुसार रौजागांव चीनी मिल एक सप्ताह बाद गन्ना आपूर्ति के लिए इंडेंट जारी करने की तैयारी में है।  चीनी मिल ने गन्ना विभाग को पेराई सत्र शुरू करने की 16 नवंबर तारीख दी है। केएम शुगर मिल, मसौधा उसी के एक दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होने की उसने जानकारी दी है। 10 नवंबर से वह भी इंडेंट गन्ना समितियों को जारी करेगा। किसान गन्ना समितियां के माध्यम से चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करते हैं।

अकबरपुर चीनी मिल में 18 नवंबर से पेराई सत्र शुरू।

अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर चीनी मिल में 18 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होना है। जिले के गोसाईंगंज व तारुन के कुछ ग्रामीण क्षेत्र के किसान उसके नजदीक होने से अकबरपुर चीनी मिल को आरक्षित है। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा किसानों के मोबाइल में एसएमएस पर पर्ची जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि अगर उनके मोबाइल में डू नाट डिस्टर्ब (डीएनडी) सुविधा हो तो उसे बंद कर दें। यह सुविधा होने से गन्ना पर्चियां उस वजह से उनके मोबाइल तक नहीं पहुंचेगी। गन्ना पर्चियों के लिए उनको दौड़ भाग उनके कार्यालय से लेकर संबंधित गन्ना समिति तक करना होगा। इससे बचने के लिए डीएनडी सुविधा को बंद करना होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज जानलेवा हमले के वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या बीकापुर। वांछित चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को घटना …