Breaking News

जिला कलक्टर ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें के अभियान का लिया जायजा

प्रतिष्ठानों के बिल्डिंग एरिया से बाहर के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

दूसरे दिन बड़े पैमाने पर हटाया अवैध निर्माण : 9 केबिन, 28 टीन शेड, 6 रेलिंग, 18 बोर्ड और 8 रैंप हटाए

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 20 नवम्बर। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिए अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार को नगर विकास न्यास, नगर निगम तथा पुलिस व यातायात सहित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

जिला कलक्टर ने अजमेर तिराहे से अपना निरीक्षण शुरू किया और विशाल मेगा मार्ट, यूआईटी, सुखाड़िया सर्कल से लेकर अजमेर चौराहे तक स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अब तक की गई कार्रवाई का जायजा लिया। नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल तथा निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान की गई कारवाई से अवगत कराया।

अजमेर तिराहे स्थित बस स्टॉप के विकास का बनाए प्रस्ताव

जिला कलक्टर ने अजमेर तिराहे स्थित बस स्टॉप के विकास के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए न्यास सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने बसों के रुकने की उचित व्यवस्था करने की बात कही जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

प्रतिष्ठानों के बाहर रैंप हटाने के निर्देश

जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर पाया कि कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर बिल्डिंग एरिया से बाहर तक रैम्प बने हुए हैं, इसके लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को साईट प्लान की जानकारी लेकर व उन प्रतिष्ठानों के दस्तावेज़ों की जाँच करवा रैम्प हटवानें के निर्देश दिए।

वेंडिंग एरिया निर्धारित हो

जिला कलक्टर ने एक वेंडिंग एरिया निर्धारित करने की बात भी कही। जिला कलक्टर ने कहा कि एक निश्चित लाईनिंग की जाए जिसके बाहर विक्रेता सामान नहीं बेचे व आमजन वाहन पार्किंग नहीं करे।

जिला कलक्टर ने कुछ हिस्सों में सड़क के एक ओर लगे इंटरलॉकिंग टाइल्स पर सीमेंट से पक्का निर्माण किया हुआ पाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन स्थानों का उपयोग करने के लिए कुर्सियां और पार्किंग की व्यवस्था करें, जिससे लोगों को बैठने और वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके।

 

 

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन टीमों ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को हटाया। इनमें 9 केबिन, 28 टीन शेड, और 3 ठेले शामिल हैं। इसके अलावा 6 रेलिंग और 8 रैंप भी हटाए गए। साथ ही, अवैध विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 बोर्ड जब्त किए गए।

 

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह, प्रभारी अधिकारी यातायात सहित सहित नगर विकास न्यास व अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

 

—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन देखकर विद्यार्थियों को दी शाबाशी पीएचईडी के अधिकारियों के साथ की …