Breaking News

अवैध खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार

अभियान के दो दिनों में 19 प्रकरण बनाएं,11 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज

3 बड़ी मशीनें, एक वाहन डंपर एवं 18 टैक्टर ट्रोलियां जब्त

ग्राम पनोतिया में क्वार्टज फेल्सपार के अवैध खनन में दो जेसीबी मशीनें एवं चार टैक्टर ट्रोली जब्त,10 लाख रू की पेनल्टी

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा,20 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है।

विशेष अभियान के तहत शुरुआत के दो दिनों में अब तक 19 प्रकरण बनाये जाकर 11 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं तथा 3 बड़ी मशीनें, एक वाहन डंपर एवं 18 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं।

खनि अभियंता चंदन कुमार ने जानकारी दी कि अभियान के तहत बुधवार को अल सुबह 4 बजे सूचना के आधार पर श्री उपखण्ड अधिकारी, करेड़ा जोगेन्द्र सिंह, तहसीलदार रायपुर सांवर लाल, पुलिस थाना रायपुर एवं बागोर तथा गिरदावर एवं पटवारी हल्का पनोतिया द्वारा ग्राम पनोतिया तहसील रायपुर में आकस्मिक चैकिंग कर अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी की गई।

मौके पर दो जेसीबी मशीनें एवं चार टैक्टर ट्रोली खनिज क्वार्टज फेल्सपार का अवैध खनन करते पाये जाने पर जब्त किये गये। खनिज विभाग के तकनिकी कर्मचारी ओमप्रकाश आगाल द्वारा मौके पर अवैध खनन पिट की माप ली गई। मौके पर 426.61 टन खनिज फेल्सपार एवं 121.89 टन क्वार्टज का अवैध खनन होना पाया गया। उक्त प्रकरण में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध लगभग 10 लाख रू की पेनल्टी लगाई जा रही है, जिसमें वसूली की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक खनि अभियंता सुनिल सनाढय, द्वारा ग्राम लखमणियास, तहसील सहाड़ा में आकस्मिक चैकिंग के दौरान एक मशीन पोकलेन को खनिज फेल्सपार एवं क्वार्टज का अवैध खनन करते पाये जाने पर जब्त किया गया। अवैध खनन पिट की माप कर अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध पेनाल्टी लगाई जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा विभागीय नियमों के तहत वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र गुलाबपुरा में खनिज बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने पर डिटेन शुदा दो टैक्टर ट्रोलियों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई शंभूगढ़ क्षेत्र में पुलिस द्वारा भी तीन टैक्टर ट्रोली अवैध परिवहन मे जब्त कर एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा खनिज विभाग द्वारा वाहनों को जब्त कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिये गये हैं।

हमीरगढ़ क्षेत्र में खनिज बजरी के अवैध परिवहन में एक टैक्टर ट्रोली एवं एक डंपर तथा एक टैक्टर ट्रोली मय साधारण मिट्टी को डिटेन किया गया। डंपर मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

कारोई क्षेत्र में एक टैक्टर ट्रोली तथा मांडलगढ़ तहसील में एक टैक्टर ट्रोली को खनिज बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने पर जब्त कर एफआईआर दर्ज की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन देखकर विद्यार्थियों को दी शाबाशी पीएचईडी के अधिकारियों के साथ की …