Breaking News

जिला प्रशासन व पुलिस ने सड़क सुरक्षा/अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत जनपद में सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों/ ठेलो को हटवाया

Ibn24×7news
महराजगंज
आज दिनांक 19.05.2022 को उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा/अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में जिला प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में सड़क किनारे लगाए गए फास्ट फूड और अन्य काउंटर सहित फल,सब्जी के ठेलो को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर सम्बन्धित को आवश्यक विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई व सभी व्यापारियों/दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि कोई भी व्यापारी/दुकानदार/ग्राहक सड़क किनारे अपने चार पहिया, दो पहिया वाहनों न खड़ा करें साथ ही साथ जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने में जिला प्रशासन/पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई।

इस क्रम में थाना नौतनवा के रोड से सटे व्यापारी बंधुओं की एक मीटिंग तहसील नौतनवा में बुलाई गई जिसमें एसडीएम नौतनवा तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेशों को लोगों को बताया तथा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रारम्भ हो चुके अभियान में सभी लोग सहयोग देने व सहयोग ना देने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किये जाने तथा रोड को बिल्कुल अतिक्रमण मुक्त रखने आदि बातों के बारे में जानकारी दी गयी । एसडीएम फरेन्दा व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा द्वारा सड़क व सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए फरेन्दा क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं के साथ वार्ता कर सहयोग करने की अपील की गयी । उपजिलाधिकारी फरेन्दा द्वारा अतिक्रमण होने पर ईओ व चौकी इंचार्ज को जहाँ जबाबदेह ठहराने की बात कही गयी वही लोगो को निर्धारित सीमा के अन्दर दूकान लगाने व ठेला संचालित करने की चेतावनी भी दी गयी । इस क्रम कस्बा महराजगंज में नगर पंचायत टीम व यातायात निरीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा व कस्बा घुघली में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व थाना प्रभारी घुघली द्वारा मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण को हटवाया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …