Breaking News

परिवार की तरह ही होगा ब्लाक का विकास-शिवेंद्र सिंह

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

हमारा ब्लॉक हमारा परिवार है और ब्लॉक के लोग परिवार के सदस्य हैं।परिवार के सदस्यों ने यदि हमें मुखिया बनाकर नेतृत्व का दायित्व सौंपा है तो परिवार की तरह ही निश्चित तौर पर अब ब्लॉक का भी सर्वांगीण विकास किया जाएगा। सोमवार को यह बातें पूरा बाजार ब्लाक की नवागत ब्लाक प्रमुख श्रीमती उषा सिंह के प्रतिनिधि समाजसेवी व भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह ने कही।अपनी ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत जनमानस तक पहुंचाना और इन योजनाओं से ब्लॉक के लोगों को लाभान्वित कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर न केवल ब्लॉक का बल्कि समूचे जिले का स्नेह और सहयोग उन्हें अनवरत मिला है और शायद इसी की बदौलत उनका भाई आज गन्ना समिति का चेयरमैन है और उनकी माताजी ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई है।उन्होंने कहा कि यदि जनमानस का यह अटूट विश्वास उन्हें मिला है,तो इस विश्वास पर खरा उतरना न केवल उनका नैतिक दायित्व है, बल्कि उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर शामिल है।उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के तत्काल बाद खुले सर्वेक्षण के ज़रिए वे ब्लॉक के लोगों की मूलभूत जरूरतें और उनकी परेशानियों को जानने का हरसंभव प्रयास करेंगे और इसका विवरण मिलते ही ब्लाक के लोगों की जरूरतें पूरी कराने तथा उनकी परेशानियों को दूर कराने के लिए वे न केवल जिला प्रशासन अपितु शासन स्तर में भी प्रयास करेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि हमें अपनी भूमिका ब्लॉक की जनता और प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में स्थापित करनी है, जिसका कार्य दोनों के बीच संतुलित सामंजस्य स्थापित कर हर स्तर से विकास के आयामों को गति दिलाना है।अपनी माताजी की ऐतिहासिक विजय के प्रति जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद और परेशान व्यक्ति के यथासंभव सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर है और इसे लेकर कोई भी व्यक्ति उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकता है।श्री सिंह ने कहा कि बगैर किसी ओहदे के न केवल गांव और ब्लाक बल्कि जिले के किसानों के हितों को लेकर वे लंबे समय तक लड़ाई लड़ते रहे हैं

और गन्ना किसानों की मांगों को लेकर चीनी मिल मालिकों से उनका संघर्ष व दर्ज मुकदमे इस लड़ाई की नजीर है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्घोष सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास है।ब्लॉक के लोगों ने अगर ब्लाक के विकास का दायित्व उन्हें सौंपा है तो इसी उद्घोष का अनुकरण करते हुए वे निसंदेह जनमानस को साथ लेकर उनके विश्वास के साथ ब्लॉक के विकास का अपना दायित्व पूर्ण करेंगे।उन्होंने कहा कि जल्द ही वे ब्लॉक के लोगों के बीच जाकर खुली बैठक,चौपाल और जनसंपर्क के माध्यम से उनकी आवश्यकताओं तथा विकास की संभावनाओं को जानने का प्रयास करेंगे और इसका आकलन हो जाने के बाद इन संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए वे किसी भी स्तर तक प्रयास करने से नहीं चूकेंगे।श्री सिंह ने अपनी माता जी को मिली इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय सांसद लल्लू सिंह,सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों और ब्लॉक की सम्मानित जनता को दिया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …