Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने लंबित वादों का निस्तारण कराएं जिला जज मोहम्मद रियाज

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

ललितपुर 08 जुलाई 2021, डॉ सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन ललितपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हरीश कुमार के संयोजन में अवगत कराया गया कि माननीय न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आगमन आज रात्रि 9:00 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल प्रबंधन के संबंध में हो रहा है। माननीय न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ललितपुर जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश भी हैं।

माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद ललितपुर श्री मोहम्मद रियाज ने जनपद न्यायालय ललितपुर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण के साथ दिनांक 10 जुलाई 2021 को संपन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक लोगों को उसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रतिदिन राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है, बैठक में प्रतिदिन लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को लगाए जाने एवं उनके निस्तारण के प्रयास के रूप में पक्षकारों को अधिक से अधिक सूचना पहुंचाने तथा नोटिस एवं सम्मन को पक्षकारों पर तामील कराए जाने का प्रयास जारी है।

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का अब तक का जायजा लिया गया तथा प्रतिभागी न्यायिक अधिकारी गण को अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई 2021 में निस्तारण किए जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से एडीजे प्रथम श्रीमती शबिस्ता अकील, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट एवं नोडल अधिकारी पावर ज्योति स्कीम श्रीमती नीतू यादव, विशेष न्यायाधीश उत्तर प्रदेश डकैती निवारण अधिनियम श्री मोहम्मद बाबर खान, एडीजे पॉक्सो श्री चंद्र मोहन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट एवं अध्यक्ष प्रोसेस सर्विंग कमिटी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री निर्भय प्रकाश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मेराज अहमद, सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी श्री अक्षयदीप यादव, एसीजेएम महरौनी श्री सौरभ सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रज्ञा सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन श्री सौरभ मंडलोई, सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी गरिमा सक्सेना एवं जनपद न्यायालय के कई कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के निर्देशानुसार शनिवार दिनांक 10.07.2021 को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय, ललितपुर, कलेक्ट्रेट एवं जनपद की समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, में भी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह लोक अदालत वैश्विक महामारी काविड-19 के कारण उ0प्र0 सरकार, केन्द्र सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा जारी की गयी गाइड लाईनों को दृश्टिगत रखते हुये वर्चुअल एवं फिजीकल प्रक्रियाओं से की जायेगी।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहे वैसे दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउन्स के मामलें, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व, चकबन्दी, श्रम वाद, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित चालानी वाद, शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है। वादकारीगण जिनके वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हो वह दिनांक 10.07.2021 या उसके पूर्व किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित न्यायालयों के कार्यालयों से सम्पर्क कर वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते है।

डा सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन ललितपुर ने समस्त पत्रकार बंधु प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को यह भी अवगत कराया है कि दिनांक 09.07.2021 को प्रातः 10:00 बजे दीवानी न्यायालय (आउटलाइन कोर्ट) महरौनी में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है एवं दिनांक 10.07.2021 को ए0डी0आर0 भवन, जनपद न्यायालय ललितपुर में प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है इन दोनों समारोहों का कवरेज करने हेतु सभी सम्मानित पत्रकार बंधु उपरोक्त तिथि व समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …