Breaking News

गांव पहुंचा अग्निवीर जवान का शव, पचरुखिया गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

बलिया। एयरफोर्स की आगरा यूनिट में बतौर अग्निवीर तैनात श्रीकांत चौधरी (22) पुत्र मनजी पटेल का शव गुरुवार की सुबह जैसे ही प्राइवेट एंबुलेंस से पैतृक गांव नारायणपुर पचरुखिया पहुंचा, कोहराम मच गया। बेटे के शव से लिपटकर परिजन बिलखने लगे।

मां-बाप और भाई-बहन समेत परिजनों के करूण-क्रंदन और चीत्कार के बीच वहां मौजूद हर शख्स का दिल सिसक रहा था। वहीं, परिजनों के साथ ही आम लोगों की आंखों में सरकार के प्रति गम व गुस्सा साफ दिख रहा था। बता दें कि, रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरुखिया निवासी श्रीकांत चौधरी पुत्र मन जी पटेल अग्निवीर योजना के तहत एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती आगरा में थी। बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि श्रीकांत चौधरी का निधन हो गया है।

गुरुवार को अग्निवीर श्रीकांत चौधरी का शव घर पहुंचा तो इलाके के लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। श्रीकांत भैया अमर रहे…, जब तक सूरज चांद रहेगा श्रीकांत भैया तेरा नाम रहेगा… की आवाज गूंज उठी। अपनी माटी के लाल के अंतिम दर्शन को हर कोई बेताब दिखा।

पार्थिव शरीर घर से गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट के लिए निकला तो हजारों की भीड़ का कारवां बन गया। जो जैसे था, वैसे ही कारवां में शामिल होता चला गया। पचरुखिया गंगा घाट पर बिहटा एयर फोर्स की 45 सदस्यों की टीम ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। वहीं, बड़े भाई सिद्धांत कुमार पटेल ने मुखाग्नि दी।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने जिला प्रशासन के किसी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधान अशोक सिंह, अनिल चौधरी सहित हजारों की भीड़ गंगा घाट पर मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …