Breaking News

जन्माष्टमी को लेकर सज गए मंदिर आएंगे नन्द के लाला:राजेश भाटिया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर 1,में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिर कमेटी की पूरी टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है वहीं मंदिर में बनी मूर्तियों को नया स्वरुप दिया जा रहा है और बाहर से कलाकार बुलवाकर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु मंदिर में आए तो उन्हें साक्षात भगवान के दर्शन हो।

इस शुभ अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद हर वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाता आ रहा है और इस बार भी पर्व पर भव्य झांकियां तैयार की गई है,जो कि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि इस वर्ष भी सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों को भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां उनका मन मोह लेंगी।

सर्वप्रथम माता वैष्णों देवी की गुफा से होते हुए मैन दरबार में भगवन के दर्शन के साथ-साथ भगवान गणेश,लड्डू गोपाल,द्वापर युग में हनुमान,श्री मूर्ति,शिव परिवार,नवग्रह दर्शन,शनि देव जी महाराज,बांके बिहारी छप्पन भोग,अयोध्या नगरी,महाकाल उज्जैन,सागर,विष्णु,कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मी नारायण,माखन चोर,हरियाली तीज राधा कृष्ण झूला,सेल्फी प्वाइंट,साथ साथ विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम मशीन के साथ कटआउट और मंदिर के बाहर बड़े स्टेज पर स्कूली बच्चों द्वारा भक्ति संगीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भक्तजनों को देखने को मिलेगी और रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर बाल स्वरूप कृष्ण द्वारा केक काटा जाएगा। प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतेजामत किए है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि पूरे परिवार सहित जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की मनमोहक झांकियों के दर्शन करने आए और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है:टेकचन्द नद्राजोग

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद …