Breaking News

तहसीलदार प्रशासन ने गांव में पहुंचकर मतदान के लिए किया जागरूक

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। जिला अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर तहसील प्रशासन गोला ने नगर पंचायत विस्तार के अंतर्गत आने वाले भीटी गांव पहुंचे और लोगो से सत प्रतिसत मतदान करने के लिए जागरूक किया।शनिवार को तहसीलदार सुनीता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को को जागरूक करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का मतदान ग्राम पंचायत चुनाव से विधान सभा चुनाव का औसत बेहद कम है।मतदान के दिन को एक राष्ट्रीय त्यवहार समझे मतदान करना आपका नैतिक अधिकार है इसे बर्बाद न करे। इसी क्रम में कानूनगो गोला बी डी त्रिपाठी ने कहा कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो 80वर्ष के ऊपर है और चलने मै असमर्थ है ।उसका वोट उनके घर पर ही पड़ सकता है। कार्यक्रम के अंत में लेखपाल सोनाली छाया ने कहा कि आप पढ़े लिखे संभ्रांत लोगो से अपील है कि आप सभी लोग घर कि महिलाओं से भी सत प्रतिसत मतदान कराए । आप बौद्धिक लोगो के सही नेतृत्व से अन्य तबके के लोगो का मतदान के प्रति भ्रम दूर होगा। लोग अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करे। इस अवसर पर गांव के लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …