फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में तीज उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा.बिंदु शर्मा,हेडमिस्ट्रेस रितु जैन और संजना महाजन द्वारा विधिवत तीज उत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान स्कूल में तीज को लेकर विशेष सजावट की गई।
इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के नन्हे विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मेंहदी सहित अन्य स्टॉॅल्स भी लगाए गए। इसके अलावा तीज के मद्देनजर चूड़ियां,टैटूू,घेवर आदि ने बच्चों को तीज के त्यौहार की संस्कृति से रूबरू करवाया। इस मौके पर प्रिंसीपल बिंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि तीज क्यों मनाई जाती है।
उन्होंने कहा कि तीज उत्सव के माध्यम से शिक्षा के साथ परंपरा का सार्थक मिश्रण हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों की सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाया बल्कि समुदाय और एकजुटता की भावना को भी बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जोड़े रखता है और आज का तीज उत्सव इसी कड़ी का प्रयास है। उन्होंने सभी को तीज की बधाई दी।