Breaking News

थाना आजादनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, घर का रास्ता भटकी हुई, एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को उसके परिवारजन से मिलवाया

 

रिपोर्ट कंवलजीत सिंह IBN NEWS इंदौर मध्यप्रदेश

वृद्ध महिला ने पैरों में पहन रखे थे चांदी के कड़े जिससे कोई अप्रिय घटना का अंदेशा था, लेकिन आजाद नगर की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर, उन्हें उनके घर पहुंचाया।

थाना आजाद नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि, थाना क्षेत्र की एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र करीब 85 साल है, यशवंत रोड गुरुद्वारे के पास बैठी है, रो रही है और अपना नाम धापू बाई बता रही है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने उसकी तस्दीक के लि एउक्त महिला के फोटो लेकर बीट में लगे पुलिस कर्मियों आर प्रकाश व दुष्यंत को भेजकर, उक्त वृद्ध महिला के परिवारजन की तलाश एवं तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस द्वारा उक्त वृद्ध महिला की तस्दीक करते आसपास के रहवासी क्षेत्र में पूछताछ की गई परंतु उक्त महिला के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा वाले से पूछताछ करते बताया की उक्त वृद्ध महिला उसके दोस्त राजेश की दादी है, जो कि मां भगवती नगर में रहता है। टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति का पता लगाकर उसके पास पहुंची, जिन से तस्दीक करते वह फोटो दिखाने पर उनके द्वारा उक्त वृद्ध महिला को अपनी दादी होना बताया। तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनकी दादी ग्राम चार खेड़ा पीएस हरदा तहसील टिमरनी से सुबह बस में बैठकर इंदौर आ रही थी किंतु वह रास्ता भटक गई। पुलिस द्वारा धापू बाई को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

चूंकि उक्त वृद्ध महिला अपने पैरों में चांदी के कड़े पहने हुए थे जिसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी, लेकिन आजाद नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा कर उक्त महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वृद्ध महिला के परिवारजन पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …