Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2024 को यातायात माह के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में आज दिनांक 02-11-2024 को मुख्य अतिथि श्री संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं श्री सुनील कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण भवन देवरिया से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी तथा इसी दौरान यातायात उपकरण स्टॉल का भ्रमण किया गया तथा उनके प्रयोग किये जाने विषय में जानकारी की गयी एवं यातायात उपकरणों का अधिक से अधिक के प्रयोग किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया।
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा
देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा
दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे ।
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगें ।
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहेनेंगे ।
वाहन चलाते समय हमेशा कभी भी मोबाइल फोन पर बात
नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे ।
हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने
परिजनों से पालन करायेंगे ।
सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव
तत्पर रहेंगे ।
🔸 इस रैली में यातायात पुलिस के साथ-साथ महिला आरक्षी एवं आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन तिराहा, भटवलिया तिराहा, रुद्रपुर मोड़ चौराहें, रोड़वेज तिराहा, कचहरी तिराहा, सुभाष चौक, एसएसबीएल ग्राउड से ट्रैफिक कार्यालय देवरिया पर जाकर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान श्री अंशुमान श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात श्री गुलाब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह के साथ-साथ यातायात पुलिस के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।
🔸 इस वर्ष यातायात माह-नवम्बर 2024 में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशों के अनुरूप यातायात जागरूकता माह को सफल रूप से मनाया जायेगा । जिसके अनुरूप यातायात माह में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष यातायात पुलिस/नागरिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निम्न कार्यवाही की जायेगी-
1- स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
2-वाहन चालकों/ट्रक चालकों/ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
3- ऑटो/रिक्शा, ई-रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों के संगठन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
4- स्थानीय स्तर के बडे मेलों एवं त्योहार स्थल का प्रयोग कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
5- सड़क दुर्घटना में निम्न घातक कारकों पर अभियान चलाया जायेगा-
निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना, मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाना, बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न किया जाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, अवयस्क व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना।
6- निरोधात्मक कारकों पर अभियान चलाया जायेगा-
वाहनों पर हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों के विरूद्व चेंकिग अभियान, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के विरूद्व चेकिंग अभियान, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स एवं बिना बीमा के वाहन चलाना, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही ।
7- अपातकालीन देखभाल प्रशिक्षण
1-स्वास्थ्य विभाग के सहयोग यातायात पुलिस कर्मियों एवं यू0पी0-112 /नागरिक पुलिस कर्मियों को यातायात सम्बन्धी दुर्घटनाओं में आहत यात्रियों के मौके पर फर्स्ट एड हेतु इनको प्रशिक्षण प्रदान कराना।
2-सड़क दुर्घटना की प्रत्येक सूचना पर स्थानीय बल द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल उपयुक्त चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु घायल/पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हेतु गोल्डन ऑवर में समुचित प्रयास किया जाना।
3-गुडसेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार- इस योजना का उददेश्य यह है कि आम नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने के लिये प्रेरित हों तथा इस प्रकार सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी लायी जा सके। किसी गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) के द्वारा दुर्घटना में गम्भीर घायल को दुर्घटना के घटित होने के एक घन्टे के अन्दर चिकित्सीय उपचार हेतु अस्पताल पहुँचा दिया जाता है, तो इस योजना के अन्तर्गत उसे रूपये 5000/- की पुरूस्कार धनराशि प्रदान की जायेगी। गंभीर घायल से तात्पर्य ऐसे मामलों से है, जिनमें बड़ा ऑपरेशन होना अथवा कम से कम तीन दिन अस्पताल मे भर्ती होना अथवा मस्तिष्क की चोट अथवा रीढ़ की हडडी की चोट का इलाज से है। इस योजना के अन्तर्गत एक नेक व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 05 बार पुरूष्कृत किया जा सकता है।
8-पर्यावरण
1-मोडीफाइड साइलेन्सर, प्रेशर हार्न एवं हूटर का उपयोग करने वाले वाहनों के विरूद्व प्रवर्तन की कार्यवाही करना।।
2-वायू प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्व प्रवर्तन की कार्यवाही।
अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि कृपया यातायात नियमों को पालन कर सुरक्षित चले व सुरक्षित रहे।
यातायात पुलिस देवरिया।