Breaking News

पीएम के चुनाव क्षेत्र मे सिरदर्द हने शातिर टप्पेबाजो को सुफियान ने किया गिरफ्तार

 

टीम आईबीएन न्यूज

ब्युरो रिपोर्ट

वाराणसी :विगत दिनों चेतगंज थाना अंतर्गत पिपलानी कटरा तिराहा पर महिला से हुई टप्पेबाजी की घटना में आज चेतगंज पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

एक और घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दोनों अभियुक्त चौकी प्रभारी पान दरीबा सुफियान खान नें तत्परता से दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

चेतगंज थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़े गए टप्पेबाजों को सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने मीडिया के समक्ष ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,थाना प्रभारी चेतगंज डॉ आशीष कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी पान दरीबा सुफियान खान,उप निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक पार्थ तिवारी,कांस्टेबल अभ्युदय सिंह,कांस्टेबल अश्वनी सिंह सर्विलांस शाखा शामिल रहें!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …