Breaking News

भाजपा ने विकसित की विकास की नई परिभाषा:नरेंद्र गुप्ता

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विधानसभा 89 क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में विकास की नई परिभाष विकसित की है। वे आज यहां सेक्टर-15ए में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है और भाजपा सरकार में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है। चाहे सडक़ों का निर्माण हो या पानी की समस्या का निदान,सीवरेज की समस्या हो या कनेक्टिविटी हर क्षेत्र में लोगों को स्थाई विकास देने का काम किया जा रहा है।विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अब तक कराए गए। विकास कार्यों से अवगत कराया और कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व हरियणा में मनोहर लाल के बाद अब नायब सरकार देश व प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में जुटे हुए है।

इस मौके पर उन्होंने आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों व शुरु होने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कुलदीप साहनी अजरौंदा मंडलाध्यक्ष,डीसी गर्ग,अनिल गोयल,एस आर मित्तल,शुभां कित गुप्ता,पीपी सिंह,रावल,डा.जटवानी,सुमन, मनधीर कौर आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …