Breaking News

आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये- जिलाधिकारी

लाइसेंसी शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराया जा रहा- जिलाधिकारी

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स के निगरानी में सकुशल चुनाव कराया जाएगा संपन्न

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक व पत्रकारों के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है। जिले की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 35 लाख 55 हजार 675 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में इस बार करीब 1.25 लाख अधिक मतदाता होंगे। महिलाओं की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गोरखपुर जनपद में छठवे
चरण में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव को सकुशल 4126 बूथो पर 3555675 मतदाता जनपद के नौ विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मनपसंद के सुयोग्य प्रत्याशी का चुनाव कर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे जिसके लिए जिला प्रशासन/ जिला निर्वाचन अधिकारी सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराएगी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल के निगरानी में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए बताया कि विधानसभा जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 चुनाव के अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी दलो के द्वारा आयोग के आदेशानुसार आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने यह भी कहा कि कहीं दीवार पर लेखन आदि न किया जाये तथा बिना अनुमति के किसी के घर तथा प्राईवेट सम्पतियो पर झण्डा पोस्टर आदि भी नही लगाया जायेगा तथा सरकारी भवनों पर प्रचार अनुमन्य नही है। उन्हाेंने कहा कि आर0ओ0 की अनुमति के उपरान्त ही कोई भी प्रचार का कार्य किया जाये साथ ही कोविड से बचाव के लिये जारी गाईड लाइन्स का शक्ति से पालन किया जाये।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये और यदि कहीं पर ऐसा प्रतीत होता है कि इसपर प्रभावी कार्यवाही नही हो रही है तो संज्ञान में लाया जाये उसपर तत्कालिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूरी तरह तैयार है, इसमें सभी सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि लाइसेंसी शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड शो रैली, जनसभा बाईक रैली आदि हेतु 15 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग ने रोक लगाया हैं उसके उपरान्त आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …