Breaking News

उपजिलाधिकारी के कड़े तेवर,मोहर्रम के जुलूस में बजाया डीजे तो होगी कार्रवाई

Ibn24×7news

महराजगंज

जनपद महराजगंज के निचलौल व कोठीभार थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने व किसी प्रकार के हथियार नहीं लहराने पर सहमति बनी। त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील के साथ डीजे को प्रतिबंधित बताया गया।

बताते चलें कि कोठीभार थाना परिसर में उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र व सीओ सुनील दत्त दूबे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी। इस बाबत उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार में असली शस्त्र का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। भड़काऊ नारे लगाने वालों व डीजे बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत के हिसाब से सिर्फ एक साउंड को निर्धारित डिसेबल में ही बजाया जाएगा। थानाध्यक्ष कोठीभार मनोज कुमार राय ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। रविवार को त्रिवेणी से चलकर बउरहवा बाबा जाने वाले कांवरियों व मोहर्रम के आठवी के जुलूस को लेकर रूट की चर्चा की गई जिसमें सीओ व एसडीएम द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से रूट व कावरियों के ठहरने की जगह को देखते हुए मोहर्रम के जुलूस को रात एक बजे तक समाप्त करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने मातहतों को कांवरियों के जाने वाले मार्ग व कर्बला स्थल तक जाने वाले मार्गों पर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह की अध्यक्षता में हुए बैठक में भी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने पर सहमति बनी। इस दौरान चौकी प्रभारी नीरज राय, एसआई अनिल राय, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, पप्पू साहनी, शिब्बू मल्ल, बेलाल अहमद, शदरे आलम, मनुअर हुसेन, अमज़द, इनामुल हक व शमशुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …